जमशेदपुर : जमशेदपुर के राहरगोड़ा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान करीब 10 साल पहले रंगदारी और मारपीट की घटना के आरोपी छः लोगों को जमशेदपुर कोर्ट ने बरी कर दिया. यह सारे आरोपी सुधीर दुबे गैंग के सदस्य थे. राहरगोड़ा दुर्गा पूजा विसर्जन में अक्टूबर 2013 में किरण देवी और अशोक यादव के साथ हुई मारपीट एवं रंगदरी मामले मे साक्ष्य के अभाव मे आनंद चौधरी, संदीप सिंह, अमित सिंह, अमर शर्मा, संजय शाह, रवि राय को जमशेदपुर कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडधिकारी चंद्र भानु कुमार की अदालत ने बरी कर दिया. इस मामले में अधिवक्ता गौरव पाठक एवं राजेश जायसवाल द्वारा पैरवी की गयी थी.