Jamshedpur : रविंद्र भवन में ग्राहक जनसंपर्क अभियान आरंभ, लाभुकों के बीच हुआ ऋण का वितरण

राशिफल

जमशेदपुर : राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से बुधवार को रविंद्र भवन सभागार में ग्राहक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव, विशेष अतिथि एडीएम लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल, एडीसी डायरेक्टर डीआरडीए सौरभ सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य गण तथा लाभान्वित होने वाले पथ विक्रेता उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सात पथ विक्रेता को 20 रुपये के दर से, 12 पथ विक्रेता को 10 हजार रुपये की दर से प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण उपलब्ध कराया गया है तथा बैंकिंग के स्वयं सहायता समूह के बैंक के के तहत 8 स्वयं सहायता समूह को एक लाख रुपये, एक स्वयं सहायता समूह को 1.9 लाख रुपए तथा 6 स्वयं सहायता को दो लाख रुपये प्रति स्वयं सहायता समूह की दर से क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया गया। इस क्रेडिट लिंकेज में केनरा बैंक से 3 लाभार्थियों को पांच लाख रुपये, इंडियन बैंक के एक लाभार्थी को एक लाख रुपये तथा बैंक ऑफ इंडिया के 11 लाभुकों को 15 लाख 90 हजार रुपये क्रेडिट उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की, राकेश कुमार आनंद व मो अनवर खान तथा सभी सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सभी सामुदायिक संसाधन सेविका लाभुकों के साथ उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!