जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के परिजात रोड बलराम टॉवर निवासी बच्चु केशव राव के एसबीआई खाते से साइबर बदमाशों ने 6 लाख 25 हजार रुपए उड़ा दिये. घटना 13 अप्रैल की हैं. इस संबंध में बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. बच्चु केशव राव ने पुलिस को बताया कि उनकी मां वी लक्ष्मी काफी वृद्ध हैं, उनकी पेंशन नहीं आ रहा था. इसलिए वह जानकारी लेने के लिए गुगल से एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो उन्हें मोबाइल नंबर 6296884359 मिला. उस नंबर पर कॉल किया तो कॉल रिसिव करने वाला अपने को बैंक अधिकारी बताकर उन्हें रिक्स डेक्स ऐप डाउनलोड करने का सलाह दिया. (नीचे भी पढ़ें)
एप डाउनलोड करने के बाद उनसे सारा डिटेल्स मांग लिया और यूनो एसबीआई में जाकर गूगल क्रोम में जाकर पेंशन राशि को सर्च करने के लिए कहा गया था. 13 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे कॉल किया और बोला गया कि गूगल पे, मोबाइल पे और यूनो एसबीआई खोल कर मोबाइल पर आए ओटीपी मैसेज को डिलिट करने के लिए बोला गया. ओटीपी मैसेज डिलिट करते ही मोबाइल बंद हो गया. जब मोबाइल खोला तो पाया की सारा फरमेट डिलिट हो गया था. तब उन्हें संदेह हुआ गूगल पे में जाकर बैलेंस चेक किया तो पाया कि उनकी खाते से पांच बार मे क्रमश : 2 लाख, एक लाख, एक लाख, दो लाख और 25 हजार रूपए कुल 6 लाख 25 हजार रूपए की अवैध निकासी कर लिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.