जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेनागड़िया थाना गुड़ाबांधा निवासी भोगेन बास्के की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) खाता संख्या 31156542093 से 9 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल 9 लाख 56 हजार 801 रूपए की अवैध निकासी हो गई. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह बैंक से रूपए निकालने के लिए गए थे. इस संबंध में भोगेन बास्के ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं. भोगेन बास्के का कहना है कि उनका बहरागोड़ा एसबीआई शाखा में बैंक खाता संख्या 31156542093 हैं खाते से मोबाइल नंबर 9931679814 लिंक हैं. (नीचे भी पढ़े)
15 सितंबर को वह बैंक से रूपए की निकासी करने के लिए गए थे. तब उन्हें पता चला कि 8 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक उनकी खाते से पांच-पांच हजार रुपए कि निकासी की गई हैं. 12 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक एक – एक लाख रूपए और 20 सितंबर को 46,800 रूपए की निकासी कुल 9 लाख 56 हजार 801 रूपए की निकासी हो गई. 15 सितंबर को निकासी की जानकारी मिलने पर घर पहुंच कर परिवार के लोगों से बातचीत कर ही रहा था कि अचानक खाते से एक लाख की निकासी हो गई इस प्रकार 19 सितंबर तक निकासी होती रही. उनका कहना हैं कि एकाउंट का डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं किया था और न ही ओटीपी ही आया था. फिर भी खाते से रूपए की निकासी हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.