जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के
अवसर पर वेस्ट से बेस्ट वस्तुओं का निर्माण किया. मॉडल मेकिंग विद वेस्ट मटीरियल एवं फ़ैशन शो में अनेक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दोनों प्रतियोगिताओं में बीएड की छात्रा निकिता चावला, स्वाति सिंह, मनोज, रेणु, मधुमिता, जया, संध्या, देवी, मनीषा,नेहा परमजीत आदि उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें).
फैशन शो प्रतियोगिता में प्रथम देवी और मनीषा, द्वितीय नेहा व परमजीत एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में जया और संध्या प्रथम जबकि द्वितीय स्थान पर रेणु एवं मधुमिता रहीं. इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आरपी सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. डीबीएमएस ट्रस्ट फाइनेंस के चेयर पर्सन बी चंद्रशेखर, एडमिनिस्ट्रेशन चेयर पर्सन ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, गवर्निंग बॉडी के सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता, उपप्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल, संयोजिका मौसुमी दत्ता तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे.(नीचे भी पढ़ें)
छात्र-छात्राओं के द्वारा आभूषण, वस्त्र आदि का भी निर्माण किया गया. निर्णायक मंडली में श्रीमती तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, उषा रामनाथन एवं श्रीमती अंजलि गणेशन थीं. छात्र परविंदर सिंह द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया, संचालन बीएड की छात्रा महुआ ने किया तथा शीतल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.