jamshedpur dc action – जमशेदपुर डीसी की बड़ी कार्रवाई, टाटा स्टील, भूषण स्टील और एक और कंपनी ने सरकार से जमीन ली, नहीं लगाया उद्योग, अब रद्द करने का अंतिम नोटिस भेजा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव ने कंपनियों द्वारा जमीन लेने के बाद अपना काम नहीं करने वाली कंपनियों पर नकेल कस दिया है. इसके तहत डीसी ने टाटा स्टील लिमिटेड, भूषण पावर व स्टीलमुंबई की आइओटी इंजीनियरिंग को नोटिस दी है. इसमें कहा गया है कि जमीन देने के बाद अब तक उन लोगों द्वारा उद्योग स्थापित नहीं किया गया है. (नीचे भी पढ़े)

इस कारण क्यों नहीं उनसे जमीन वापस ले लिया जाये. टाटा स्टील को नोटिस में कहा गया है कि 2011-2012 में ही टाटा स्टील को उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन दी गयी थी, लेकिन अस्थापित नहीं किया गया है. इसी तरह भूषम स्टील को पोटका में जमीन उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन वहां प्लांट स्थापित नहीं हो रहा है. सबको 28 मार्च तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है. (नीचे भी पढ़े)

आइओटी इंफ्रास्ट्रक्चर व एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड को भी पोटका में जमीन दी गयी है, लेकिन उनके द्वारा भी जमीन पर उद्योग नहीं लगाया गया, जिस कारण यह चेताव़नी दी गयी है कि अगर उद्योग स्थापित नहीं किया जाता है तो उनका आवंटन को रद्द कर दिया जायेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!