जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत केरुवाडूंगरी ग्राम पंचायत मौजा भूरीडीह बड़ेकोचा में फर्जी ग्राम प्रधान बन कर ग्राम सभा करने और घुमकुड़िया भवन निर्माण के संबंध में ग्राम प्रधान वकील हांसदा ने सोमवार को डीसी से शिकायत की. वकील हांसदा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. बतौर ज्ञापन बताया गया कि भूरीडीह मौजा में विगत दिनों गांव के ग्राम प्रधान(माझी बाबा) एवं ग्रामीणों को सूचना दिए बिना ही गुप्त रुप से फर्जी ग्राम प्रधान बनकर ग्राम सभा किया गया. जो गलत और नियम का उल्लंघन भी है. घुमकुडिया भवन निर्माण कार्य के लिए लाभुक समिति का गठन किया गया है, जो सरासर गलत और फर्जी है. वकील हांसदा ने कहा कि केरुवाडुंगरी पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू, पंचायत सचिव शिखर चंद्र महतो ने उपमुखिया राजकुमार सरदार को ग्राम प्रधान बता कर 13 अगस्त को फर्जी ग्राम सभा किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
घुमकुडिया भवन निर्माण हेतु किए गए ग्राम सभा में लाभुक समित का गठन किया गया. इस फर्जी समिति और ग्राम सभा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमिताएं ना हो. अन्यथा ग्राम सभा पुरजोर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. साथ ही वकील हांसदा ने जानकारी दी कि शिकायत की प्रतिलिप अंचल पदाधिकारी गोलमुरी सह जुगसलाई, प्रखंड विकास पदाधिकार गोलमुरी सह जुगसलाई, कल्याण विभाग पूर्वी सिंहभूम को सौंपी गई है.