खबरJamshedpur dc meeting - जमशेदपुर डीसी की अध्यक्षता में हुई खरीफ विपणन...
spot_img

Jamshedpur dc meeting – जमशेदपुर डीसी की अध्यक्षता में हुई खरीफ विपणन मौसम संबंधित सीएमआर प्राप्ति की बैठक, सभी 22 राइस मिलरों को अलग-अलग तिथि निर्धारित कर अनिवार्य रूप से 30 अक्टूबर तक लंबित लॉट जमा करने का दिया गया निर्देश

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 संबंधित सीएमआर. प्राप्ति हेतु (कस्टम मिल्ड राइस) बैठक समाहरणालय सभागार में जिले के राइस मिलरों के साथ आहूत की गई. अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला सहकारिता पदाधकारी विजय प्रताप तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार बैठक में मौजूद रहे. जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में जिले के सभी 22 राइस मिलरों द्वारा सीएमआर जमा किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही चावल गोदामों की स्थिति, गोदामों की भण्डारण क्षमता एवं अन्य गोदामों की उपलब्धता की जानकारी ली गई. बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने जिले के राइस मिलरों के धीमे कार्य प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त किया. उपायुक्त द्वारा राइस मिलरों के कार्यों की क्रमवार समीक्षा के क्रम में जिले के सभी 22 राइस मिल संचालकों को उनके लंबित लॉट्स के अनुरूप तिथि निर्धारित करते हुए लक्ष्य अनुसार एक महीने के अंदर ससमय चावल का लॉट जमा करने के निदेश दिए. समय पर चावल नहीं करने वाले राइस मिलर्स को विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने मिलर्स से कहा कि चावल जमा करने की वे निर्धारित अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय के पूर्व कस्टम मिलिंग का चावल जमा करें. जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए लंबित 814 लॉट एफसीआई में जमा करना सुनिश्चित किया जाए. जिले में 30 अक्टूबर तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है. 28 सितंबर तक कुल 164704.22 क्वींटल (569 लॉट) सीएमआर चावल राईस मिलरों द्वारा सुपूर्द किया गया है. उन्होंने राइस मिल संचालकों को सख्त हिदायत दी कि चावल जमा करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और नियमानुसार पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए. उन्होंने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी-सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि राइस मिलर्स की ओर से प्रतिदिन जमा कराये जा रहे चावल की समीक्षा की जाए. जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम ने बताया कि जिले में किसानों से 5,75,114.04 क्वींटल धान लैम्पसों द्वारा क्रय किया गया है. उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक को निदेशित किया गया कि सीएमआर चावल हरसंभव गोदाम में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परिस्थिति में सीएमआर वाहन को खड़ा नहीं रखेंगे. सीएमआर प्राप्ति के साथ ही अविलंब ऑनलाईन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसानों को ससमय क्रय किये गये धान के मूल्य का भुगतान किया जा सके. जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि सीएमआर प्राप्ति का गोदामवार / मिलवार दैनिक अनुश्रवण करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!