


जमशेदपुर :जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर पटना लाइन निवासी आनंद कुमार का शव उनके घर के कुएं में मिला. इधर कुएं मे शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आनंद रविवार के दिन अपनी पत्नी को छोड़ने कदमा गया हुए था. देर रात को वह नशे की हालत में घर आया. सुबह जब भाड़े ने रहने वाले लोग कुएं से पानी निकलने पहुंचे तो देखा कि आनंद का शव कुएं में गिरा हुए है. कुएं के आस पास चबूतरा नहीं है. परिजनों ने आशंका जताई है कि आनंद मुंह हाथ धोने कुएं के किनारे गया होगा, पांव फिसलने से वह सीधे कुएं मे जा गिरा होगा. फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों के बयान पर अस्वभ्विक मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है.