
जमशेदपुर : जमशेदपुर के स्वर्णरेखा घर के पास स्वर्णरेखा नदी में बुधवार दोपहर एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि मामला मानगो थाना क्षेत्र और साकची थाना क्षेत्र के बीच फस गया है जिस कारण शव को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. अब तक यह जानकारी भी नही मिली है को शव पुरुष का है या महिला का. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में नहाने के दौरान उन लोगों ने शव को देखा था. शव नदी के बीच में चट्टानों में फंसा हुआ है. शव किसके थाना क्षेत्र में है इसकी जांच के बाद ही शव को बाहर निकाला जा सकेगा.