
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग रेलवे पार्क में मिर्जा मुर्मू नामक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मिर्जा मुर्मू खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत था. वहां से अहले सुबह भाग गया था. उसके बाद रेलवे पार्क में आकर उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार परसुडीह निवासी 45 वर्षीय मिर्जा मुर्मू घर में पलंग से गिर गया था, जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान मिर्जा मुर्मू रविवार अहले सुबह अस्पताल से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान परिजनों ने परसुडीह पुलिस को भी सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद भी मिर्जा मुर्मू का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. इधर बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे पार्क में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा. शव देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी गई, वहीं बागबेड़ा पुलिस रेलवे पार्क पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने शव की पहचान परसुडीह निवासी 45 वर्षीय मिर्जा मुर्मू के रूप में की और इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन रेलवे पार्क पहुंचे. वहीं मृतक के भाई सत्यवान मुर्मू ने बताया कि इलाज के दौरान उनका भाई अस्पताल से भाग गया था. उनके भाई ने रेलवे पार्क में दम तोड़ दिया, हालांकि इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा होता है. इस मामले में न ही अस्पताल और न ही पुलिस ने कुछ कहा है.