
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के खुकड़ाडीह सुंदरी तालाब से एक 55 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान रीता महाराणा के रूप में की गई है. घरवालों ने पुलिस को बताया कि रीता पिछले चार माह से बीमार चल रही थी. इस कारण वह बेहद तनावग्रस्त रहा करती थी. शुक्रवार की भोर में वह घर से निकली थी. पहले तो घरवालों ने सोंचा कि वह नित्य क्रिया करने बाहर गई होगी, लेकिन काफी देर बाद भी महिला जब घर नहीं लौटी तो घरवाले चिंतित हो गए. उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. उसी दौरान सुंदरी तालाब में शव देखा गया. उसके बाद महिला के घरवालों ने सुंदरनगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. उसकी पहचान रीता महाराणा के रूप में ही की गई. इस मामले में मृतका के पति त्रिलोचन महाराणा के बयान पर थाना में अस्वभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे मामले की जांच की जा रही है.
