

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के पास सीटू तालाब में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इधर स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास में जुट गई. हालांकि पुलिस ने अभी तक शव को तालाब से नहीं निकाला है. घटना के संबंध में टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हे स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि तालाब में एक शव देखा गया है. शव तालाब में उल्टा तैर रहा है. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि शव को निकालने के बाद उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जायेगा..

[metaslider id=15963 cssclass=””]