खबरjamshedpur-death-anniversary-of-khudiram-bose-जमशेदपुर में शहादत दिवस पर खुदीराम बोस को किया गया याद, दी...
spot_img

jamshedpur-death-anniversary-of-khudiram-bose-जमशेदपुर में शहादत दिवस पर खुदीराम बोस को किया गया याद, दी गयी श्रद्धांजलि, जानें किन संगठनों व संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि, एक क्लिक में

राशिफल

मानगो में झामुमो नेता ने मनाई खुदीराम बोस की शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित बंगबंधु प्रधान कार्यालय में अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू ने वीर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने कहा भारत के स्वाधीनता आंदोलन मे कई महान वीरो अपने प्राणों की आहुति दी है पर खुदीराम बोस एक भारतीय युवा क्रांतिकारी थे. जिनकी शहादत में संपूर्ण देश में क्रांति की लहर पैदा कर दी थी मात्र 19 साल की उम्र में फांसी पर हंसते-हंसते चढ़ गए थे. अपने देश के आजादी की खातिर इनकी शहादत से संपूर्ण देश में देशभक्ति लहर उमड़ पड़ा था. युवाओं के बीच में पर आज के दिन में अधिकतर युवा वर्ग समाज और अपने कर्तव्य से दूर जा रहे हैं और गलत रास्तों पर चले जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता शेख बदरूदीन, समाजसेवी इंद्रजीत घोष, विनोद अर्पणा गुहा, अरूप मजुमदार, रॉकी सिंह, चंदन पांडे, दिलीप सेन, फैयाज खान, प्रणव सरकार, बबलू सरकार, अनंत कुंडू प्रतीक, सेन बबलू भट्टाचार, असित भट्टाचार्य, खोगेन महतो, सोमनाथ घोष आदि शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)

एआईडीएसओ ने मानगो चौक पर मनायी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि
एआईडीएसओ के जमशेदपुर नगर कमेटी ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया. यह शहादत दिवस मानगो चौक पर मनाया गया. इस कार्यक्रम में एआईडीएसओ के सचिव समर महतो ने खुदीराम बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि देश से अंग्रेज चले गए लेकिन देश में शोषण और अत्याचार जारी है. अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी और तंगहाली चल रही है. शहीद खुदीराम बोस, सरदार भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारियों ने जो कुर्बानी दी थी. वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. खुदीराम बोस ने समाज और देश के लिए और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. संगीत मंडली ने क्रांतिकारी गीतों को पेश किया. कार्यक्रम का संचालन एआईडीएसओ के जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने किया. इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार महतो, युधिष्ठिर कुमार, सोनी सेनगुप्ता आदि मौजूद थे

डिमना में बंगबंधु परिवार ने शहीदी खुदीराम बोस को किया याद
वीर अमर शहीद खुदीराम बोस की 114 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में डिमना रोड स्थित बंगबंधु के कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. प्रत्येक वर्ष अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती और शहादत दिवस मानगो गोल चक्कर में लगी उनकी प्रतिमा के सामने मनाई जाती आई है लेकिन इस वर्ष मानगो चौक में बन रहे नए मानगो गोल चक्कर कारण उनकी जयंती बंगबंधु कार्यालय में मनाई गई. नव निर्माणाधीन गोल चक्कर के कारण जिला प्रशासन के द्वारा मानगो चौक में लगे हुए अमर शहीद खुदीराम की प्रतिमा बंगबंधु परिवार को रखने दिया है. बंगबंधु कार्यालय में रखे हुए शहीद खुदीराम की प्रतिमा को सर्वप्रथम शाही स्नान बंगबंधु परिवार के द्वारा कराया गया. उसके बाद उनकी प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धा सुमन बारी-बारी से उपस्थित सभी लोगों ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह शामिल हुए. विकास सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि जिस उम्र में बच्चे पढ़ते, खेलते और नदानी करते हैं. वैसे 18 वर्ष की आयु में अमर शहीद खुदीराम बोस ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया. उनका शहादत ना केवल भारत को आजादी की ओर ले गया बल्कि उनकी शहादत को देखकर कई वीर सपूत आजादी के आंदोलन में कूद गए जिसका परिणाम यह हुआ कि अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्रजीत घोष, विनोद डे, अपर्णा गुहा, उत्तम गुहा, राजेश राय, प्रणव सरकार, अनंत लाल कुंडू, बापी पात्रों, तुषारिका बोस, समीर दास, गौतम दास, राम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

डिमना में बंगबंधु व भाजमो अस्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ ने खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजिल
गुरुवार को वीर अमर शहीद खुदीराम बोस जी का 114 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बंगबंधु संस्था एवं भाजमो अल्पसंखयक भाषाई प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में न्यू सुभाष कॉलोनी मानगो डिमना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने शहादत दिवस के उपलक्ष्य में वीर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके समक्ष उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्रहित एवं मानव हित में कार्य करने और भ्रष्ट पदाधिकारी एवं दबंगों के खिलाफ आवाज उठाते हुए सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे विधायक सरयू राय ने वीर क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके त्याग और बलिदान की वीर गाथा से सभी को रुबरू कराया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोद श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला मंत्री विकास गुप्ता, व्यवसायिक प्रतिनिधि एवं जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना,बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण , बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, राहुल प्रसाद, गौतम धर, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, रुपेश, संजय, रविंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

झामुमो के पूर्व नगर सचिव ने शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में भारत के वीर सपूत शहीद खुदीराम बोस की 114 वीं शहीद दिवस बलिदान दिवस पर मानगो के सुभाष कॉलोनी में स्थित प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि दिया गया. झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा कि वीर शहीद खुदीराम बोस भारत स्वत्रंता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने 18 वर्ष के उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते -हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए. फंदे में चढ़ते-चढ़ते उन्होंने एक बात कही “एक बार विदाई दाउ मां फिरे आसी हांसी हांसी चोड़बो फांसी देखबे भारत बासी ” इस संदेश के साथ उन्होंने भारत के युवाओं को ये बताना चाहा को देश के रक्षा के लिए कभी भी मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ, शिवशंकर महतो, राजेश महतो, गोविंदा चालक, विनोद दे, कालू गोराई, सोनू ,चन्दन महतो उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

नमन कार्यालय में खुदीराम बोस को काले ने दी श्रद्धांजलि
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर शहर की सामाजिक संस्था नमन के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साकची कालीमाटी रोड पर स्थित नमन कार्यालय में खुदीराम बोस की तस्वीर पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले एवं अन्य गणमान्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस अवसर पर काले ने कहा कि हमारे समाज में आज नशा ख़ासकर ब्राउन शुगर, समैक , हेरोईन जैसे अत्यंत घातक मादक पदार्थ की धड़ल्ले से उपलब्धता के कारण हमारे समाज के नौनिहाल गहरे अंधेरे में जा रहे है. माता-पिता परेशान है लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा रहा. उन्होंने कहा कि नमन आज ऐसे माँ भारती की शहीदों के पुण्यतिथि के अवसर पर यह निर्णय लेता है की राष्ट्र हित एवं युवाओं के हित में संस्था जल्द नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने की घोषणा करेगी और यह आंदोलन चरणबद्ध तरीक़े से होगा. इस मौके पर काले ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए खुदीराम बोस का बड़ा योगदान है. अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है राष्ट्र सदा उनका ऋणी रहेगा. इस कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कुलविंदर सिंह पन्नू, बलविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, रामकेवल मिश्रा, अवितव चटर्जी, संदीप सिंह, गोपी कांत, प्रमिला शर्मा, रीया मित्रा, ममता पुष्टि, डी मनी, ममता सिंह, गौरी देवी, रेणु प्रसाद, चंदना रानी सहित कई गणमान्यों एवं सैकड़ों युवाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading