
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत सतनाला डैम में दोस्तों के साथ नहाने गए ओल्ड पुरुलिया रोड करीम सिटी कॉलेज के पास रहने वाले 20 वर्षीय आफताब नहाने के दौरान डूब गया. इधर उसे डूबता देख उसके साथ मौके से फरार हो गए. डैम के गार्ड ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकालने के प्रयास में जुट गई. घटना 7 बजे की बताई जा रही है. इधर पुलिस ने आफताब के पांच साथियों को हिरासत में भी लिया है. आफताब करीम सिटी कॉलेज का ही छात्र था. रात होने के कारण शव को नही निकाला जा सका है. रविवार को शव के लिए एक बार फिर गोताखोरों को डैम में उतारा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार आफताब अपने आठ साथियों के साथ घर से घूमने की बात कहकर निकला था. सभी सतनाला डैम गए. वहां पर सभी पानी में नहाने उतर गए. इसी बीच आफताब गहरे पानी में डूबता चला गया. उसे डूबता देख उसके साथ मौके से फरार हो गए.