
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से अक्षय नवमी, देवोत्थान (देव उठान) एकादशी एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में कमेटी के संरक्षक सह अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने उपायुक्त के अलावा धालभूम अनुमंडलाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं सिदगोड़ा थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है. मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि 23 नवंबर (सोमवार) को अक्षय नवमी के अवसर पर मंदिर परिसर स्थित आंवला वृक्ष का विधि-विधान के साथ पूजन किया जायेगा. पूजाज सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. उसके बाद 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर विष्णु भगवान की स्तुति एवं कीर्तन का कार्यक्रम होगा, जो सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. वहीं 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक विष्णु सहस्त्र नाम एवं पुरुष सुक्त के परायण के माध्यम से पूजा-अर्चना की जायेगी.