
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम झारखंड से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपकर राम सिंह मुंडा ने कहा कि जमशेदपुर के ट्यूब कंपनी गेट के पास, टेल्कॉन कंपनी गेट से फ्लाई एस पॉन्ड बोरा फैक्ट्री होते हुए, सालगाझुड़ी रेलवे अंडर ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क, सुंदरनगर चौक से हाता की ओर जाने वाली सड़क, टाटा पावर प्लांट के आसपास, ट्यूब कंपनी गेट से गोलमुरी की ओर जाने वाली सड़क आदि स्थानों पर हमेशा भारी वाहनों की कतार लगी रहती है. इससे आम जनता को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ऐसे चिन्हित जगहों पर भारी वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही टाटा पावर प्लांट के फ्लाई एस पॉइंट से निकलने वाले, हाइवा, डंपर, सालगाझूड़ी रेलवे साइडिंग से निकलने वाले हाइवा डंपर, ट्रक एवं भारी वाहन पर आयरन ओर, कोयला, खनिज संपदा, क्षमता से अधिक लोड किया जाता है, इसके अलावा टाटा स्टील से निकलने वाला स्लेग डंपर पर क्षमता से अधिक लोड होता है, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. अनेक बार दुर्घटना भी हो जाती है. ऐसे वाहनों का कांटा चालान चेक कर फाइन काटा जाए, जिससे राजस्व की प्राप्ति भी होगी. साथ ही जमशेदपुर में भारी वाहनों की ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में अजय कुमार सिंह, जुझार हो, डोमन मुण्डा व मनोज यादव शामिल थे.