jamshedpur-Delhi-health-team: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची सदर अस्पताल, चौथी लहर की तैयारियों का लिया जायजा, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

राशिफल

जमशेदपुर:दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की 2 सदस्यीय टीम खास महल स्थित सदर अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाना और कई आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इस दौरान दो सदस्यीय टीम ने ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, ओपीडी ,चिल्ड्रन वार्ड, एमरजैंसी, महिला ,पुरुष वार्ड समेत कैंटीन का निरीक्षण किया जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सूक्षम तरीके से जाना.(नीचे भी पढ़े)

वही निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि केंद्र से डॉक्टर बीना और डॉक्टर प्रेम कमल अग्रवाल की 2 सदस्य टीम कोरोना की लहर के मद्देनजर सदर अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक यूनिट का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने बताया कि जो कमियां हैं उसे राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग से दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!