
जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में 150 बेड के मॉड्यूलर आईसीयू बिल्डिंग बनाने को जुस्को तैयार हो गई है. कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम ज़िला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर कर ली है. इसको लेकर ऑक्सीजन प्लांट आदि मशीनों की ट्रायल हो चुकी है. इधर जुस्को ने अस्पताल के जर्जर एएनएम स्कूल भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. अस्पताल में मरीजों के लिए कुल 150 बेड होंगे, जिसमे 50 बेड बच्चों के लिए रखा गया है और सामान्य मरीजों के लिए 100 बेड का आईसीयू बन रहा है. वही एमजीएम अस्पताल के डिप्टी अधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी का कहना है, कि काम जोर- शोर से चल रहा है और उम्मीद है कि 2 से 3 महीनों के अंदर एक नया बिल्डिंग बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. बिल्डिंग तैयार होने के बाद 150 मॉड्यूलर आईसीयू भी जल्द तैयार हो जाएगा.