Jamshedpur : उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ मारपीट व बलात्कार की घटना के विरोध में जमशेदपुर में भी स्वर फूटने लगे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है. हाथरस की घटना को लेकर गुरुवार को डॉ आंबेडकर एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी वेलफेयर समिति ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया.
इस दौरान उपस्थित मणि प्रसाद साव ने कहा कि जहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वहां विकास नहीं हो सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मृतका के शव को उसके घर ले जाने से रोकते हुए रात करीब 2:30 बजे अंतिम संस्कार कर दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही वहां की सरकार भी संवेदनहीन हो गयी है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. विरोध-प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.