जमशेदपुर: सोमवार को अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में बारीगोरा ग्राम समिति के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ टाटा मोटर्स गेट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने टाटा मोटर्स की जमीन पर प्रस्तावित सोलर प्लांट में 75 फीसदी स्थानीय निवासियों को रोजगार देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला था.टाटा मोटर्स साउथ गेट पर प्रशासनिक पदाधिकारी को ग्राम समिति की ओर से ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें अंबुज ठाकुर ने मांग की कि झारखंड सरकार की घोषित नियोजन नीति के अनुसार 75 फीसदी स्थानीयों को प्रस्तावित सोलर प्लांट में रोजगार मिले. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट के निर्माण में कार्य कर रहे ठेकेदार बाहर से मजदूरों को लाकर काम करवा रहें हैं जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. अतः ऐसे ठेकेदारों पर अंकुश लगाया जाए, अन्यथा सोलर प्लांट की स्थापना में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि ग्राम समिति की मांगों को ध्यान में रखकर स्थानीय लोगों को नियोजित करने में प्राथमिकता दी जायेगी. इसके बाद सभी ग्रामीण नारेबाजी करते हुए वापस चले गए. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बारीगोडा ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने किया. इस अवसर पर शिशिर गोप, सत्येंद्र सिंह, नित्यानंद पॉल, हीरा अरकने, कृपाल सिंह, राजीव कुमार, शिवानी, पिंकी सिंह, जयशंकर प्रसाद, एस विश्वकर्मा, मंगल पात्रो, सुषमा, जेना जामुदा ,ललित चौधरी, मोहन शर्मा, दिवाकर सिंह, अशोक ठाकुर समेत काफी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुष मौजूद थे.