खबरJamshedpur : उपायुक्त ने किया गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, सोपोडेरा व प्रमोथनगर...
spot_img

Jamshedpur : उपायुक्त ने किया गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, सोपोडेरा व प्रमोथनगर में पाइपलाइन, केबलिंग कार्य और सड़क की स्थिति का निरीक्षण, स्थिति देख संवेदकों की लगायी क्लास, पूछा-बतायें कब तक दुरुस्त हो जायेगी सड़क

राशिफल

जमशेदपुर : परसुडीह, गदड़ा, सरजमदा, सोपोडेरा, बारीगोड़ा एवं राहरगोड़ा इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइन और विद्युत केबल बिछाने के लिए सड़क के दोनों ओर गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गये हैं। इस मुद्दे को जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा दिशा की बैठकों में उठाया जाता रहा है. दिशा की पिछली बैठक में राजकुमार सिंह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. उन्होंने उपायुक्त को जानकारी दी थी कि जलापूर्ति और बिजली केबलिंग का काम कर ठेकेदारों द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इस कारण बारिश में यहां चलना दुश्वार हो गया है. आये दिन दुर्घटना हो रही है. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त द्वारा इस पर एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी थी. (नीचे भी पढ़ें)

बुधवार की शाम उपायुक्त सूरज कुमार जिला के अफसरों और अभियंताओं के साथ भारी बारिश के बीच सड़क का निरीक्षण करने निकले. उपायुक्त ने गदड़ा से आरंभ कर राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, सोपोडेरा तथा प्रमोथनगर क्षेत्र में पाइपलाइन तथा केबलिंग कार्य तथा सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया. राहरगोड़ा में दोनों तरफ से खोदी गयी सड़क और वहां कीचड़ के कारण रास्ते की बदहाली को देख उपायुक्त काफी नाराज दिखे. उन्होंने वहीं अभियंताओं और कंपनी एलएफएस तथा बिजली के अंडरग्राउंड केबलिंग का काम कर रही कंपनी केईआई के प्रतिनिधियों की क्लास लगायी. पूछा कि बतायें कि सड़क कब तक दुरुस्त हो जायेगी. अधिकारियों और संवेदकों ने उपायुक्त को कहा है कि दो माह में जिस हाल में कार्य पूरा कर सड़क खोदे जाने के पहले थी, वैसी बना दी जायेगी. उपायुक्त के भ्रमण के क्रम में उनके साथ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल विभाग के अभियंता, डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, अभियंता प्रताप कुमार तथा अफरोज आलम तथा एलएफएस तथा केईआई कंपनी के प्रतिनिधि भी थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!