जमशेदपुर : आज आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक के नेतृत्व में बुधवार को हूल दिवस के अवसर पर भुइयांडीह स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान हेमन्त पाठक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से झारखंड के वीर शहीदों के वंशजो की हालत हमेशा ही झारखंड की जनता देखती आयी है. इन वीर शहीदों के नाम पर झारखण्ड में राजनीति की जाती है. राजनीति करने वाले आलीशान महलों में रहते है, परंतु जिन्होंने झारखंड और पूरे भारत के लिए आंदोलन का विगुल फूंका उनके वंषज आज 200-250 रुपये में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं. यह शर्म की बात है. 1855 में भोगनाडीह में वीर शाहीद सिदो-कान्हू को फांसी दी गयी. वहीं पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित हुई, लेकिन जिस तरह का सपना उन्होंने देखा था वह सब राजनीति की बलि चढ़ गया. छात्र आजसू ने माल्यार्पण के साथ सरकार से मांग की है कि सरकार इन वीर शहीदों के परिवार को आर्थिक सहायता करे और सरकारी नौकरी भी प्रदान करे. तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान सुदामा पासवान, संजीत भारती, दीप सिंह, अर्पण कुमार, मोहित कुमार, मंटू सतुआ, दीपक कुमार, आकाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Jamshedpur : शहीदों के वंशज दिहाड़ी मजदूरी करने को विवश, सिर्फ माल्यार्पण करवाने के लिए शहीद नहीं हुए झारखंडी वीर : आजसू छात्र संघ
[metaslider id=15963 cssclass=””]