खबरjamshedpur-development-जमशेदपुर में बनेगा कुष्ठ रोगियों के लिए कॉलोनी, टाटा मोटर्स और टाटा...
spot_img

jamshedpur-development-जमशेदपुर में बनेगा कुष्ठ रोगियों के लिए कॉलोनी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील बन सकती है सरकार की सहयोगी, नगर विकास की निदेशक ने की अहम बैठक-video

राशिफल

नगर विकास विभाग की निदेशक विजया यादव का वीडियो बयान-video.

जमशेदपुर : केंद्र और राज्य सरकार की योजना जमशेदपुर के सरजमी पर उतरे इसको लेकर नगर विकास विभाग द्वारा किफायती आवास योजना के तहत दो कॉलोनी करने जा रही है. वैसे एक कॉलोनी बर्मामाइंस गांधी आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया जा रहा है, जहां 120 फ्लैट बनाये जायेंगे जबकि एक और कॉलोनी 254 फ्लैट का बनाया जाना है. इसकी समीक्षा को लेकर नगर विकास विभाग की निदेशक विजया यादव ने जमशेदपुर में महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में कॉलोनी निर्माण पर जोर दिया गया और इसकी समीक्षा की जायेगी. (नीचे देखें पूरी खबर)

इस मीटिंग में जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर नगर निकाय के अलावा जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में नगर विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की गई. वैसे कुष्ठ आश्रम में बनने वाली मकान की कीमत लगभग 10 लाख 25 हजार रुपया है. इसमें 1 लाख 50 हजार रुपये केंद्र सरकार देगी और 1 लाख रुपये राज्य सरकार और बाकी बचे 7 लाख 75 हजार रुपये लाभुक को देना होगा. हालांकि कुष्ठ आश्रम के जो लोग हैं, वह पैसा कहां से लाएंगे इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सीएसआर के तहत टाटा स्टील और टाटा मोटर्स को आमंत्रित किया है और आज इन अधिकारियों के साथ नगर विकास विभाग के डायरेक्टर ने एक बैठक की. अपने प्रोजेक्ट का डेमो भी दिया ताकि बाकी बचे पैसा सीएसआर के तहत इन कंपनियों से सहयोग लेकर मकान को बनाया जा सके. बेघर लोगों को घर मिल सके. साथ ही नगर विकास डायरेक्टर ने नगर विकास विभाग के अन्य योजनाओं की समीक्षा की और संतुष्टि जाहिर की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!