जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की निधि से क्रियान्वित 26 योजनाओं का शिलान्यास एवं 26 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें नागरिक सुविधा में कुल 23 योजना हैं एवं सड़क परिवहन में तीन योजना है. इनकी कुल प्राक्कलित राशि 4 करोड़ 45 लाख 40हजार 36 रुपये है जबकि जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें नागरिक सुविधा की कुल 10 योजना एवं सड़क परिवहन व्यवस्था की कुल 16 योजनाएं है. इस प्रकार कुल 52 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन संपन्न किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, बबुआ सिंह, सुधांशु ओझा, ध्रुव मिश्रा ,पप्पू सिंह राकी सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक सरयू राय के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह तथा निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो साकची मंडल के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.