जमशेदपुर : सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शहर के शिवालयों में जन सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से भक्त खरकाई और स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर मन्दिर पहुंचे और भगवान शिव की आराधना के साथ उनका जलाभिषेक किया. इस अवसर पर सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. उधर इस अवसर पर स्थानीय विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय पहुंचे. विधायक सरयू राय ने भी पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से क्षेत्र व राज्य की मंगलकामना की. विधायक सरयू राय ने कहा कि मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। इससे पहले जो कमेटी थी वह अपने स्वार्थ और राजनीतिक फायदा के लिए उपयोग कर रही थी. लेकिन अब चंद्रगुप्त सिंह की अध्यक्षता में यह मंदिर आम लोगों के लिए सुलभ हो गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार व भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान चंद्रगुप्त सिंह समेत अन्य लोगों ने भी मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. (नीचे भी पढ़ें)
दूसरी ओर सावन की अंतिम सोमवारी को शहर व आसपास के मंदिरों में भी शिवभक्तों की भीड़ देखी गयी, जहां कोविड नियमों का पालन करते हुए व कतारबद्ध होकर लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस अवसर पर कई मंदिरों में हरिकीर्तन व धार्मिक अनु्ष्ठान भी किये जा रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में ‘ओम् नम: शिवाय’, ‘बोल बम’ व शिवजी के जयघोष गूंजते रहे.