जमशेदपुर : जमशेदपुर के भिलाईपहाड़ी स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल में रोटरी जमशेदपुर डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने डायलिसिस सेवाओं की शुरुआत की. उन्होंने डायलिसिस मशीन शुरू करके पहले मरीज के लिए डायलिसिस प्रक्रिया शुरू की. डायलिसिस सेंटर अब आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए खुला है. यहां आयुष्मान भारत के मरीजों के लिए व्यवस्था उपलब्ध है. इस अवसर पर डॉ वीके भाकला, सेंट जोसेफ अस्पताल के निदेशक फादर डेविड विंसेंट, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा, आईपीपी डीएन जेना, पीपी ज्ञान तनेजा, रोटेरियन डॉ वीएसपी सिन्हा, रोटेरियन एस वैद्यनाथन तथा सेंट जोसेफ अस्पताल प्रबंधन के लोग और कर्मचारियों के साथ डायलिसिस सेंटर के तकनीशियन उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]