
जमशेदपुर : वेलेंटाइन वीक के तहत आज का दिन भी पूरे विश्व में खास है. इस दिन अपने चाहने वाले को टेडी भेंट कर दिन को को खास तरीके से मनाया जाता हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस प्यार के सप्ताह के अवसर पर पूरा बाजार सज चुका हैं. देखा जाए तो हर जगह फूलों से, तो कहीं गुलदस्तों से बाजार सजा हुआ हैं. इस दिन को खास कर युवा पीढी में ज्यादा उत्सुकता दिखती हैं. रोज डे के साथ शुरू हुआ यह सप्ताह पूरे सात दिनों तक चलता हैं और वेलेंटाइन डे पर समाप्त होता हैं. टेडी डे के अवसर पर बाजार में विभिन्न रंगो के टेडी की डिमाडं हैं. कहा जाता हैं इन रंगो की अपनी ही पहचान हैं. इस बार खास तरीके के टेडी बाजारों में देखने को मिल रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

क्या कहते हैं ये टेडी के रंग
लाल : प्यार का एक बहुत अच्छा प्रतीक माना जाता हैं. अपने चाहने वाले को लाल रंग की टेडी देने से प्यार में खूबसूरती बढ़ती हैं.
नीला : जो लोग नीले रंग की टेडी अपने चाहने वालो को देते हैं, उसमें प्यार की सच्चाई प्रतीत होती है. नीले रंग से हमें यह पता चलता हैं कि आप अपने पार्टनर से कितना ज्यादा प्यार करते हैं.
हरा : विश्वास और खुशहाली का प्रतीक माना जाता हैं, इस रंग के जरीए आप संदेश पहुंचा सकते हैं कि आप को उनका इंतजार हैं.
पिंक : प्यार में चार चांद लगा देता हैं यह रंग समृधि का प्रतीक हैं.