जमशेदपुर : जमशेदपुर को पानी पहुंचाने वाले डिमना डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक युवक गोलमुरी थाना क्षेत्र के सामने का है जबकि एक युवक मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 13 का रहने वाला है. पुलिस गोताखोरों की मदद से लाश को बरामद करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगो ने बताया कि दो युवक डिमना डैम में नहा रहा था कि वे लोग गहरे पानी मे चले गए जिससे वे लोग डूब गए. उसके बाद से दोनों का पता नही चल पाया है.