जमशेदपुरः जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन तो अस्त व्यस्त है ही वहीं नदियों और झीलों के भी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से डिमना लेक का भी जलस्तर में वृद्धि हो गई है. इसको लेकर बुधवार को डैम के तीन फाटक खोले गए है. फाटक खुलने से सैलानियों की भीड़ लग गई है. (नीचे भी पढ़े)
फाटक खोलकर लेक के जलस्तर को कम किया जा रहा है. इधर शहर से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा और खरकई नदी भी उफान पर है. नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. इससे प्रशासन के भी होश उड़ गए है. निचले इलाकों में पानी घुस रहा है. प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. (नीचे भी पढ़े)
अनुमान है कि चांडिल डैम व ब्यांगबिल भी अपना अपना फाटक खोल सकता है. जिससे दोनों नदियों में पानी का स्तर काफी बढ़ने की संभावना है. खरकई व स्वर्णरेखा का जलस्तर बढ़ने से आस पास के निचले इलाके में पानी घुसने की स्थितियां बन रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है.