
जमशेदपुर : केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निदेशक आरके गौतम और क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बाराद्वारी नवजीवन कुष्ठ आश्रम में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. साथ ही आश्रम में रह रहे लोगों के रहन-सहन की भी जानकारी ली. इस दौरान आरके गौतम परियोजना से संतुष्ट नजर आए. वैसे इन फ्लैट में पानी और बिजली की समस्या आ रही है, जिसे उन्होंने 15 दिनों के भीतर दूर किए जाने की बात कही. वहीं निर्माण कार्य से संतुष्ट श्री गौतम ने यहां बन रहे मकानों को 10 में से 9 अंक दिए जाने की बात कही. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि नवजीवन कुष्ठ आश्रम के लोगों के लिए यहां 400 फ्लैट बन रहे हैं. जिसमें पूर्ण हो चुके फ्लैट लाभुकों को आवंटित भी किए जा रहे हैं. वही लाभुक केंद्र सरकार के इस परियोजना की जमकर सराहना करते नजर आए. लोगों ने ऐसी योजनाओं का लाभ हर गरीबों को मिलने की बात कही, ताकि अपने घर का सपना सभी का साकार हो सके. झारखंड में 17 सौ से भी अधिक आवेदन दिए गए हैं. इनमें से लगभग हर जगह इस योजना पर काम हो रहा है. पहले चरण में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.