खबरjamshedpur- भालुबासा मुखी समाज की बैठक में आगामी त्योहारों पर हुई चर्चा,...
spot_img

jamshedpur- भालुबासा मुखी समाज की बैठक में आगामी त्योहारों पर हुई चर्चा, नई समिति का हुआ विस्तार

राशिफल

जमशेदपुरः भालुबासा मुखी बस्ती स्थित गौरी शंकर राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मुखी समाज के वरिष्ठ सलाहकार जय सागर बागदल कुम्हार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अगले महीने होने वाले आसन्न त्योहारों को आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कमेंटी द्वारा नवगठित समिति का विस्तार किया गया. जिसमें सलाहकार मंडल में जय सागर, बागदल कुम्हार, जे बेहरा, सुग्रीव मुखी, कृष्णा सोण्डो, छविनाथ टीके लाल डूंगरी, छोटेलाल मुखी, देवचरण सागर, शत्रुघ्न नायक, शंभू कोलेथ, परेश कुमार मुखी, रामनाथ सागर, राजन मच्खण्ड, छबि नायक, चरण सागर, षुष्टी कुम्हार, दिनो महानंद और मोहन महानंद को बनाया गया. वहीं मुख्य पूजा देहरी की पुजारिन रुकमणी देवी, पूजा देहरी गणेश सागर मुखी, अध्यक्ष सुशील कुमार मुखी, उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी व सुरेश्वर सागर, महासचिव नरदीप मुखी नाग, सचिव विनोद सागर मुखी, कोषाध्यक्ष सुभाष मुखी सोना, सह कोषाध्यक्ष शंकर सागर को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में दिनेश सागर, आकाश मुखी, हीरालाल मुखी, मुजिम मुखी, राकेश मुखी, विजय मुखी, शिव सोना, ओमी मच्खंड, गमेश सोना, चंदन महानंद, सरजू मुखी, सोनू महानंद, महेश सागर, सरमेश सागर, अक्षय कुम्हार, अभिषेक सागर, विजय सागर, उत्तम मुखी, अमरदीप मुखी नाग है. बैठक के उपरांत देहरी पुजारी द्वारा त्योहारों की तिथि बतायी गयी.
तिथि ——– समय ———- कार्यक्रम
11 सितंबर शनिवार— शाम 5:00 बजे ———- बालू खुदाई स्वर्णरेखा नदी से
16 सितंबर गुरुवार ——————————— माई भुजली का पूजन
17 सितंबर शुक्रवार— संध्या 7:00 बजे ———— करमा मां करमा शानी पूजा
18 सितंबर शनिवार — प्रातः 8:00 बजे ——— करमा डाल का विसर्जन
बैठक में प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुखी समाज के क्षेत्रीय महामंत्री मुजिम मुखी द्वारा किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!