jamshedpur-Disneyland- साकची आमबगान में डिजनीलैंड का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन, सांसद ने झूले का उठाया आनंद

राशिफल


जमशेदपुर: साकची स्थित आमबगान मैदान में हिन्दुस्तान का मशहूर फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उन्होंने झूले पर बैठकर झूले का आनंद लिया. उन्होंने पूरे फन वर्ल्ड का भ्रमण किया एवं उन्होंने कहा कि डिजनीलैंड बच्चों एवं बड़ों दोनों वर्ग के लोग आनन्द उठा सकतें हैं. साथ ही गरीब एवं कुशल कारीगरों को जीविको पार्जन का एक प्लेटफॉर्म मिल जाता है. जहां वे अपनी उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना पेश करते है. इस तरह के आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए.
फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि डिजनीलैंड कॉन्सेप्ट पर आधारित मनोरंजन के सारे उपाय प्रदान करना ही इस आयोजन की विशेषता रही है. इस फन वर्ल्ड के सफल आयोजन में प्रशासन, मीडिया एवं आम जनता का भरपूर समर्थन एवं सहयोग प्राप्त होते रहे हैं.(नीचे भी पढे)

और इसी आशा और उम्मीद के साथ हम चाहते हैं कि लोग इस भाग-दौड़ वाले जिन्दगी से थोड़ा समय निकाल कर अपने व अपने परिवार के मनोरंजन हेतु इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में आकर भरपूर लुत्फ उठाये. मौके पर मेले के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत, समरेंद्र प्रताप सिंह, शत्रुघन गिरी, पुरुषोत्तम सिंह, परविंदर सिंह, संगीता मल्होत्रा एवं केके. पर्वत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी. जहां हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हेन्डी क्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे. इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) एक ऐसा समूह है जो कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराता है. श्री पर्वत ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) का इंतजार रहता है. बच्चे फन वर्ल्ड का भरपूर लुत्फ उठा सकें यह ध्यान में रखते हुए यह आयोजन इस समय किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!