jamshedpur- जिला प्रशासन ने वाइन शॉप में चलाया जांच अभियान, बिना मास्क वाले दुकानदारों को चेताया, कहा- दोबारा गलती होने पर दुकान होगी सील

राशिफल

जमशेदपुरः एक तरफ जहां मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को शहर भर के तमाम वाइन शॉप में अभियान चलाकर जांच की गई. वैसे तो जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने इसे कोविड प्रोटोकॉल बताया, मगर जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान शराब दुकानदारों में खलबली मचा रहा. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई. इस दौरान दंडाधिकारी भी मौजूद रहे. इनके द्वारा शहर भर के तमाम वाइन शॉप में अभियान चलाया गया. जहां दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों की भी जांच की गई. वहीं कुछ दुकानों में कर्मचारी बिना मास्क के पाए गए जिन्हें सख्त चेतावनी दी गई. बताया गया कि संभावित कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही दोबारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकानों को सील करने की भी बात कही गई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!