Advertisement

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस मुख्यालय के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसका निर्माण जुस्को के सहयोग से किया जाएगा. बुधवार को जुस्को के वरीय अधिकारी धनंजय मिश्रा अपनी एक टीम के साथ वर्तमान पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन भी उनके साथ मौजूद रहे. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने जुस्को के अधिकारियों के साथ भवन का जायज़ा लिया और विस्तारीकरण के बारे में चर्चा की. पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए अलग से कमरे बनाने की योजना है. साथ ही जिले में बढ़ रहे कांडो की संख्या को देखते हुए जरूरी दस्तावेजों को रखने के लिए भी अलग से कमरे बनाए जाएंगे. फिलहाल अभी इसके लिए अभी निरीक्षण का काम किया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement