
जमशेदपुर : धनतेरस और दीपावली के अवसर पर जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था के बदलाव की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 22 अक्टूबर, शनिवार को अपराह्नन 3 बजे से रात 1 बजे तक शहर में सभी तरह के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगी. उसी तरह 23 अक्टूबर, रविवार को भी अपराह्नन 3 बजे से रात 1 बजे तक सभी तरह के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचलान बंद रहेगा. वहीं, 24 अक्टूबर सोमवार को दीपावली के दिन सुबह 6 बजे से 25 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 6 बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचान पूर्णत: बंद रहेगा. इसे लेकर जिले की उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और यातायात डीएसपी का हस्ताक्षरयुक्त संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि धनतेरस और दीपावली के मौके पर जमशेदपुर की सड़कों पर काफी भीड़ जुटती है. शहर के लोग जहां धनतेरस की खरीदारी के लिए वाहनों से निकलते हैं, वहीं दीपावली के दिन भी जगह-जगह लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस दौरान सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन की वजह से लोगों को परेशानी न हो और ना ही किसी दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो, उसे लेकर ही शहर में नो-इंट्री लागू किया गया है.
