

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित बाल्डविन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिक्षिकाओं ने जबरन काम से बैठाए जाने की शिकायत पिछले दिनों जिले के उपायुक्त से की थी. उपायुक्त ने उप श्रम आयुक्त को चिट्ठी लिखकर शिक्षिकाओं को न्याय दिलाने का निर्देश दिया था. उधर उप श्रम आयुक्त ने 3 मार्च तक स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई गई. इधर बुधवार को काम से हटाए गए सभी शिक्षिकाएं डीएलसी कार्यालय पहुंची. जहां इन्होंने स्कूल प्रबंधन पर गलत आरोप लगाते हुए उन्हें काम से बैठाए जाने की बात कही. अपने पूरे कैरियर की दुहाई देते हुए शिक्षिकाओं ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने बताया, कि स्कूल में कई ऐसे शिक्षक हैं जो बीएड नहीं है, फिर भी वे वहां कार्यरत हैं. लेकिन जो शिक्षिकाएं बीएड पास थी, उन्हें झूठे आरोप लगाकर जबरन इस्तीफे पर साइन कराकर काम से हटा दिया गया.
