जमशेदपुर : कोल्हान के इकलौते सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम के डॉक्टरों ने चौथे दिन अपना आंदोलन समाप्त करते हुए वापस काम पर लौट गए हैं. बता दें कि डॉक्टरों ने डॉ कमलेश पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और एमजीएम अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाए जाने के लिखित आश्वासन, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद काम पर वापस लौटने की घोषणा की है. वहीं आईएमए के सचिव ने बताया कि बीती रात दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, इसके बाद शुक्रवार सुबह अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यानी अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी इस मामले को लेकर हुई है और उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
आईएमए सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने हड़ताल की वजह से मरीजों को हुए परेशानियों पर दुःख जताते हुए लोगों से भविष्य में किसी डॉक्टर के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी अपील की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान नहीं होते हैं. एमजीएम अस्पताल में पहले की तुलना में अब बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. ज्यादातर मरीज यहां से ठीक होकर जा रहे हैं. एकाध मरीज के साथ अनहोनी की घटना घट रही है. ऐसे में डॉक्टर के साथ बदसलूकी या मारपीट जैसी घटना निंदनीय है. उन्होंने आम लोगों से डॉक्टर का सहयोग करने की अपील की है.