
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित खड़िया बस्ती निवासी पवन साव की 6 साल की बच्ची सुनीता कुमारी पर आवारा कुत्तों ने अकेला पाकर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची के मुंह को नोचा दिया है. उसके होठ में चोट आई है. इधर बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर परिजन घर से निकले और सुनीता को कुत्तों से बचाकर एमजीएम अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में भी परिजन सुनीता को लेकर इधर-उधर भटकते नजर आए. अस्पताल में रेबिज का इंजेक्शन नहीं होने पर उन्हे वापस भेज दिया गया. सुनीता के पिता पवन ने बताया कि बस्ती में कुत्तों का आतंक है, इसके पहले भी कुत्तों ने कई लोगों को अपनी शिकार बनाया है. मंगलवार की दोपहर को उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.