जमशेदपुर : लौह नगरी जमशेदपुर में मंगलवार को कुत्तों का आतंक रहा. मानगो, बिरसानगर, शास्त्री नगर, कदमा, बागबेड़ा आदि इलाकों में कुत्तों ने 12 लोगों को काटा है. यह सभी लोग इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे है. एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इनको रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि इन दिनों कुत्ते लोगों पर आक्रमण कर रहे हैं. मानगो के जवाहर नगर के रहने वाले नसीर आलम ने बताया कि वह घर से दूध लेने के लिए निकले थे. (नीचे भी पढ़ें)
मोहल्ले के कुत्ते ने उन्हें दौड़ा दिया. वह भागे, लेकिन कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया. इसी तरह बिरसानगर के सुशील को भी कुत्ते ने काट लिया है.