

जमशेदपुर : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम संस्कृत प्राथमिक-सह-उच्च विद्यालय, रोड नंबर 6, जवाहरनगर, कालिकानगर, मानगो, जमशेदपुर में प्राचार्य, सहायक शिक्षक, लिपिक एवं आदेशपाल इत्यादि विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आज अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। परन्तु रक्षाबंधन त्यौहार के कारण जो अभ्यार्थी आज साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सके, उन्हें प्रबंधन समिति ने आगामी 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे अपने बायोडाटा एवं शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं अनुभव से संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ विद्यालय कार्यालय में आकर पुनः साक्षात्कार में शामिल होने हेतु एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। जो अभ्यार्थी आज साक्षात्कार में कतिपय कारण उपस्थित नहीं हो सके वे सीधे 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में विशेषज्ञ के रूप में बहरागोड़ा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार एवं डॉक्टर मोहम्मद असलम उद्दीन तथा प्रबंधन समिति के सचिव डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन अध्यक्ष मोहम्मद तैय्यब व डॉक्टर अफरोज शकील एवं संयोजक शगुफा , रफत आरा मुख्य रूप से शामिल थीं। प्रबंधन ने अभ्यार्थियों के सहयोग हेतु एक हेल्पलाइन नंबर 94311 50071 जारी किया है, जो रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्य करेगा।
