jamshedpur-drainage-issue-गोविंदपुर के पार्वती व पूनम अपार्टमेंट का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पिछले दो महीनों से जारी प्रचंड गर्मी के बीच अचानक मौसम में हुए बदलाव से विगत एक हफ्ते से हर दिन बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में बने बहुमंजिली इमारतों के ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से ड्रेन का पानी सड़कों पर जमने से आम लोग परेशान हैं. गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा मोहनबागान स्थित पार्वती एवं पूनम अपार्टमेंट के मेन ड्रेन जाम होने से दोनों अपार्टमेंटो का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन या जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ठोस पहल करते नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है. साथ ही दोषी अपार्टमेंट के प्रबंधकों से इस समस्या को अविलंब दुरुस्त करने की मांग उठाई है, हालांकि अभी बरसात का मौसम सर पर है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!