खबरJamshedpur drm shut ups bjp leader : रेल ओवरब्रिज सड़क की समस्या...
spot_img

Jamshedpur drm shut ups bjp leader : रेल ओवरब्रिज सड़क की समस्या लेकर पहुंचे भाजपा नेता सोमू पर उखड़े डीआरएम, रेल अधिकारी से उलझने को लेकर लगाई फटकार, भाजपा नेता रेलमंत्री से करेंगे शिकायत

राशिफल

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए स्थल निरीक्षण के लिए आये डीआरएम एजे राठोर ने शुक्रवार को टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज की समस्या को लेकर उनसे बात करने पहुंचे भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को जम कर फटकार लगाई. डीआरएम के इस व्यवहार से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही है. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि टाटानगर को ग्रेड वन रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है. डीआरएम श्री राठौर आज इसके लिए अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज सड़क की दुरवस्था से उन्हें अवगत कराते हुए उसकी मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग एक नंबर प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार के सामने डीआरएम को रोक कर उन्हें रेल ओवरब्रिज की सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करा रहे थे तभी आरपीएफ ओपी प्रभारी एसके तिवारी ने भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू को डीआरएम से दूर रहने की हिदायत दी, जिस पर सोमू ने उन्हें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए डांटना शुरू कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

सोमू का तर्क था कि वे अधिकारी से बात कर रहे हैं तो वह बीच में क्यों रोक रहा है. लेकिन अपने कनीय कर्मचारी को इस तरह झिड़के जाते देख डीआरएम गुस्से में आ गए. उन्होंने सोमू को जोर से डांट पिला दी. इस पर सोमू व उनके साथ आये कार्यकर्ता भी डीआरएम से उलझने लगे. लेकिन डीआरएम ने उन्हें भी चुप करा दिया. हालांकि डीआरएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे रेल ओवरब्रिज को लेकर गंभीर हैं और उक्त सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जायेगी. हालांकि इस घटना के बाद सोमू ने मीडिया को बताया कि वह जनता की समस्या लेकर डीआरएम से मिलने आये थे. डीआरएम का यह रवैया अफसरशाही वाला है. जनता के साथ उनका यह व्यवहार नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में रेल मंत्री तक शिकायत करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!