Jamshedpur- पटमदा में घरेलू विवाद को लेकर युवक ने खाया कीटनाशक, एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज

राशिफल

जमशेदपुर: घरेलू विवाद को लेकर पटमदा में एक युवक ने रविवार को कीटनाशक खा लिया. युवक का नाम श्रवण सिंह है. परिजनों को जब श्रवण के जहर खाने की जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन श्रवण सिंह को पटमदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन श्रवण सिंह को लेकर एंबुलेंस से जमशेदपुर आए.(नीचे भी पढ़े)

यहां साकची के एमजीएम अस्पताल में श्रवण को भर्ती किया गया है. इमरजेंसी में श्रवण का इलाज चल रहा है. श्रवण की बहन भूटनी सिंह ने बताया कि श्रवण बाहर से घर आया तो वह ऐसा लग रहा था जैसे, नशे में हो. पूछने पर बताया कि उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!