
जमशेदपुर : दक्षिण सरजमदा पंचायत में मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के प्रयास से 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. पंचायत मंडप में बने टीकाकरण केंद्र में डोकाटोला के ग्राम प्रधान दशमत टुडू ने सबसे पहला टीका लगवा कर लोगों को प्रेरित किया. जनजातीय समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सेदारी निभाई. युवाओं में भी वैक्सीन लेने को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला. टीकाकरण के दौरान व्यवस्था बनाये रखने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में राजकुमार सिंह के साथ मुखिया कुंबलेम हेंरेंज, वार्ड मेंबर, सहिया, दीपक कुरुवा समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.
[metaslider id=15963 cssclass=””]