
जमशेदपुर : जमशेदपुर के काशीडीह दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी के दिन जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार के साथ हुए विवाद और दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समितियों के साथ मंदिरों पर बनाई गई दबिश का मामला अब और गरमा गया है. महानवमी की शाम काशीडीह दुर्गा मंदिर परिसर में जमशेदपुर के तमाम दुर्गा पूजा कमिटी के अलावा आदित्यपुर के प्रसिद्ध मलखान सिंह पूजा पंडाल के संचालक और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के लोगों की अहम बैठक हुई. (नीचे पूरी खबर पढ़े)
इस बैठक में सभी लोगों ने यह तय किया कि जब तक जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार मां दुर्गा के अनुयायियों और मंदिर संचालकों से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तब तक वे लोग विसर्जन नहीं करेंगे. इस दौरान पूजा कमेटियों के लोगों ने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. बताया जाता है कि महाअष्टमी के दिन ही कदमा के रांकिणी मंदिर और सिदगोड़ा सिनेमा मैदान दुर्गा पूजा कमेटी पर भी जिला प्रशासन ने जबरिया कार्रवाई की थी जिसके खिलाफ पूजा समितियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. (नीचे पूरी खबर पढ़े)
इन लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर यह सारा काम कर रहा है और जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार हिंदुत्व के मंदिरों पर हमला कर रहे हैं, जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी हद तक वे लोग आंदोलन करेंगे. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान सभी लोगों ने एकजुट होकर तय किया है कि वे लोग महादशमी के दिन तब तक विसर्जन नहीं करेंगे जब तक जमशेदपुर के डीसी माफी नहीं मांगते हैं. (नीचे पूरी खबर पढ़े)
इन लोगों ने झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा माफी मांगे जाने को अपर्याप्त बताया और कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है बल्कि यह हिंदू धर्म की आस्था का विषय है जिस पर एक जिम्मेदार अधिकारी ने चोट करने का प्रयास किया है और वही अधिकारी माफी मांगेगा तो विसर्जन होगा नहीं तो विसर्जन नहीं होगा. इसके लिए भले जो हो जाए. फिलहाल यह मामला गर्म आता नजर आ रहा है. (नीचे पूरी खबर पढ़े)

दिन में हुई थी बैठक (नीचे पूरी खबर पढ़े)
इस मामले के पहले सुबह में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता भरत सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर कार्यवाह रवींद्र कुमार, आरएसएस के संपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार, बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी सिंह, कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे भी महानवमी के मौके पर अभय सिंह से मिलने उनके काशीडीह स्थित कार्यालय पहुंचे और आगे की रणनीति बनायी.