खबरjamshedpur-durga-puja-pandal-inaugration-जमशेदपुर के अधिकांश पूजा पंडालों का हुआ उद्घाटन, जानें कौन कहा किया...
spot_img

jamshedpur-durga-puja-pandal-inaugration-जमशेदपुर के अधिकांश पूजा पंडालों का हुआ उद्घाटन, जानें कौन कहा किया उदघाटन, क्या है खासियत

राशिफल

न्यू रानीकुदर हिंद क्लब पूजा पंडाल का अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा न्यू रानीकुदर हिंद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. हिंद क्लब के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अ‌सर पर विनोद सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, राजेश कुमार, निरंजन पांडेय, बलबीर पांडेय, पारसनाथ दुबे, राम पुकार प्रसाद, बर्मा प्रसाद, शिबू चौधरी, जितेंद्र प्रसाद, राजू सिंह, रॉकी सिंह, सीनू राव, कमलेश प्रसाद, संजय प्रसाद, बिछा राव, ज्योति, दिलीप सिंह, हरेंद्र सोनकर, राकेश रजक, शंभू रजक आदि मौजूद उपस्थित थे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

गोविंदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन
श्नीश्नी राम मंदिर दुर्गा पूजा समिति छोटा गोविंदपुर के पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को किया. यहां दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 57 वर्षों से किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक आशीष राय, समिति के वरिष्ठ सदस्य यशवंत सिंह, संरक्षक राजेश सिंह, अध्यक्ष शशांक शेखर, कार्यकारी अध्यक्ष यश गिरी,कुंबर शुभम, अरविंद सिंह चौहान, जिप सदस्य परितोष सिंह, पूर्व पार्षद सुनीता साह, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा शामिल थे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

पलहे बेटियों को पढ़ाये, फिर उन्हें विदा करें : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
हरहरगुट्‌टू काली मंदिर स्थित श्नीश्नी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पंडाल का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फीता काटकर किया. रघुवर दास का कमेटी के अध्यक्ष मनीष महाकुड़ ने माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. स्मृति स्वरूप एक प्रतिमा श्नी दास को दी. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पहले संकल्प लें कि बेटियों को पढ़ायेंगे उसके बाद ही उन्हें विदा करेंगे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

ट्रक पार्क दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने किया
श्नीश्नी सार्वजनीन ट्रेक पार्क दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवीद्र कुलकर्णी, टाउन एडमिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह एवं एडमीन हेड बीएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद महिला ग्रुप द्वारा भजन संघ्या प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह, संजय पल्सानिया, सुनील सिंह, रामश्नय प्रसाद समेत कमेटी के लोग उपस्थित थे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

सिदगोड़ा एल फोर एरिया का पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने किया उद्घाटन
सिदगोड़ा एल फोर एरिया दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, न्यूवोको के प्लांट हेड बी उमा सूर्यम, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, मिनेश डाकवे, पूजा कमेटी के चेयरमैन सह इंटक नेता संजीव श्नीवास्तव, बिल्डर एसोसिएशन आफ जमशेदपुर के अध्य प्रभाकर सिंह और समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल का खुला पट, मंत्री चंपई सोरेन और झामुमो के अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ने किया उद्घाटन-
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टुइलाडुंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी पर मंत्री चंपई सोरेन व झामुमो के अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने किया. मंत्री चंपई व अन्य अतिथियों का स्वागत पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक राजू गिरी ने किया. पट खुलने के बाद आमलोग दर्शन के लिए पहंचे, यहां पूजा 1934 से हो रही है. टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल में इस वर्ष मधुमक्खी के छत्ते के स्वरूप को दर्शाया गया है. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में लाइसेंसी किशोर कुमार राजा, प्रशांत गिरी, श्नीनिवास राव श्नीनू, रणजीत गुप्ता, सतीश कुमार, राजकुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, संजय गिरी, पांडे प्रधान, बलकार सिंह, अमरीक सिंह मिक्के समेत अन्य सदस्य शामिल हुए. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन- राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, रीता मिश्ना, कल्याण शरण, भरत सिंह और निर्भय सिंह उपस्थित थे. समारोह का संचालन सौभाग्य सिंह ने किया. अतिथियों का स्वागत क्लब के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने शहरवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी, कहा कि आज सभी लोग भक्ति और शक्ति की पूजा कर रहे है, दुर्गा पूजा भारत की एकता और पूर्णता का पर्व भी है. जमशेदपुर की दुर्गा पूजा भारत की इस पूर्णता को एक नयी चमक देती है. नये रंग भरती है, नया श्रृंगार देती है. जब आस्था अपरंपार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थितियों से आगे बढ़कर भव्य माहौल बना जाता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading