खबरJamshedpur durga puja tata steel action - कदमा में दुर्गा पूजा की...
spot_img

Jamshedpur durga puja tata steel action – कदमा में दुर्गा पूजा की बेदी को टाटा स्टील की टीम ने तोड़ा, जमकर हंगामा

राशिफल

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा की तैयारी लौहनगरी जमशेदपुर में जोरशोर से चल रही है. केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी एवं जिला प्रशासन के आपसी सामंजस्य के बीच दुर्गोत्सव की तैयारी में जमशेदपुर शहर के पूजा कमेटियां जुटी हुई है. इधर जमशेदपुर के कदमा थाना से कुछ दूर पर स्थित अलीड एरिया दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से तैयारी किये जा रहे पूजा को सोमवार को उस वक्त झटका लगा जब बगैर जिला प्रशासन को सूचना दिए टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के जेसीबी ने दुर्गा पूजा की वेदी को तोड़ दिया. बता दें कि उक्त स्थल पर पिछले 90 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

यह एरिया टाटा कमांड एरिया में आता है, जिसे टाटा स्टील द्वारा घेरेबंदी कर दी गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा बीच का रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया था. मगर कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता देख दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई. इसी बीच सोमवार को टाटा स्टील के लोगों ने आनन- फानन में दुर्गा पूजा वेदी को ध्वस्त करवा दिया. इससे पूजा कमेटी, भाजपा और हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठे. उधर सूचना मिलते ही कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने में जुट गई है. इधर पूजा कमेटी ने टाटा स्टील पर हिन्दू भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!