खबरjamshedpur-durga-puja-traffic-system : दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर शहर के लिए जिला प्रशासन...
spot_img

jamshedpur-durga-puja-traffic-system : दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर शहर के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट, कुछ मार्ग में परिवर्तन, किस पंडाल के पास कहां होगा वाहनों का पड़ाव-पढ़ें

राशिफल

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के लिए यातायात को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार रूट चार्ट जारी किया गया है. साथ ही यातायात संचालन का आदेश आगामी 1 से 5 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 2:00 दिन से अगले दिन प्रात: 6:00 बजे तक लागू रहेगा। इस आदेश में सुचारू एवं सुगम यातायात के लिए कुछ मार्गों का परिवर्तन तथा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था मूर्ति विसर्जन तक पूरे शहर में लागू रहेगी. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

  • मानगो से आनेवाली ऑटो रिक्शा मानगो बस स्टैंड चौक से नीचे एमजीएम अस्पताल होते हुए शीतला मंदिर होकर दिल्ली दरबार होटल के रास्ते होते हुए सीधे साकची गोलचक्कर जायेगी। इसी प्रकार साकची से मानी जानेवाली ऑटो रिक्शा बंगाल क्लब से सीधे किताब लाईन ओल्ड कोर्ट मोड़ से मैरीन ड्राइव मोड होते हुए केवल पुराने पुल के रास्ते ही मानगो की ओर जायेंगी। दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे व्यवस्था रहेगी। अर्थात साकची गोलचक्कर से होटल दिल्ली दरबार होते हुए शीतला मंदिर एवं एमजीएम अस्पताल के तरफ कोई ऑटो रिक्शा नहीं जायेगी। इसी प्रकार मानगो छोटी पुलिया होकर मेरिन ड्राईव होते हुए पुराना कोर्ट मोडू बंगाल क्लब होते हुए कोई भी ऑटो रिक्शा साकची गोलचक्कर नहीं आयेगी इन रास्तों पर विशेष जाम कि रथिति उत्पन्न होगी तो इसी व्यवस्था के अन्तर्गत दो पहिया / चार पहिया छोटी वाहन का भी परिचालन कराया जायेगा।
  • साकची गोलचक्कर से भालुबासा बारीडीह के तरफ जाने वाले दो पहिया / तीन पहिया / चार पहिया छोटी वाहन स्ट्रेट माइल रोड होते हुए रामलीला मैदान कुम्हारपाडा होते हुए भालुबासा एवं बारीडीह के तरफ जायेगी। यदि काशीडीह पूजा पंडाल आनेजाने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण जाम की स्थित उत्पन्न होगी तो इन वाहनों को बाराद्वारी सुपरवाईजर फैल्ट होते हुए एपेक्स अस्पताल होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते से निकला जायेगा वारीडीह, सिदगोड़ा, मालुबासा के तरफ से साकची, मानगो, डिमना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग कुम्हारपाडा से होकर न्यू बाराद्वारी, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते होकर जायेगा।
  • बारीडीह, एग्रिको एवं मालुबासा के रास्ता से साकची आने वाले वाहन जो काशीडीह पूजा पंडाल में जाना चाहते हैं ये कुम्हारपाठा (जानकी भवन) से बाये जायेगी और ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में इनकी पार्किंग की व्यवस्था है। सीतारामडेरा के तरफ से पुल पार कर के काशीडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहनो को डीएसएम स्कूल को सामने रोक दिया जायेगा जहाँ पर डीएसएम स्कूल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है। सागर होटल के पास से काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनो को सागर होटल के बगल से काशीडीह में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। इन सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पीएनसी के सामने के मैदान एवं नम्बर टैक्सी स्टैंड में किया जायेगा। राजीव गांधी चौक साकची के रास्ते काशीडीह पूजा पंडाल में आनेवाले सभी वाहनों को राजीव गांधी चौक में रोक दिया जायेगा। इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था काशीडीह उच्च विद्यालय में किया गया है।
  • साकची मानगो से बारीडीह सिदगोड़ा भालुबासा, एग्रिको टेल्को तथा गोलमुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) मानगो पुल के दक्षिण भाग से मुईयोडीह मार्ग से होकर जायेगी।
  • मानगो बस स्टैंड की तरफ से भुईयांडीह पूजा पंडाल में जाने वाले वाहनों के लिये श्मशान घाट से पहले दाहिने तरफ खाली जगह में पार्किंग की व्यवस्था की गई है एवं एग्रिको एनएमएल चौक (लिट्टी चौक) की तरफ से भुइयांडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों के लिए गैस गोदाम एवं गैरेज की खाली पड़ी जमीन एवं स्लेग रोड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • गोलमुरी, बर्मामाइन्स से साकची आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आरडी टाटा गोलचक्कर के पास 407 बस स्टैंड में की गई है।
  • साकची बंगाल क्लब पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आमलपान एवं जुबली पार्क के गेट नं-01 (टैगर एकेडमी) के सामने होगा।
  • टेल्को गोलमुरी, रेलवे ओवर ब्रिज, बर्मामाइन्स से साकची आनेवाले सवारी वाहन केरला समाज स्कूल एवं एनटीटीएफ के परिसर में पार्किंग करेंगे। इसके आगे सावरी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • बिष्टुपुर से साकची आनेवाली दो पहिया वाहन एवं गोलमुरी से आने वाले वाहनों के लिए 09 नम्बर टैक्सी स्टैंड एवं
    सुपरवाईजर फ्लैट के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • नीलडीह गोलचक्कर तार कम्पनी टेलको मेन गेट, लेबर पूरी चौक से होते हुए गोविन्दपुर के तरफ वाहनों क परिचालन होगा। नीलडी गोलचक्कर लेबर ब्यूरो चौक एवं इसके आगे गोविन्दपुर मोड़ तक किसी भी प्रकार की वाहन का पहाय / ठहराव नही रहेगा।
  • टेल्को डी रोड पूजा में जाने वाले वाहनों का पार्किग पूजा ठाल के उत्तर इंजन पार्क में तथा मुख्य खाली स्थान में होगा।
  • टेल्को साबुज कल्याण संघ में लेबर ब्यूरो से साबुज कल्याण टेल्को गुरुद्वारा से साबुज कल्याण तक किसी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा। यहां पर साबुज कल्याण के दक्षिण एक पार्किंग लेबर ब्यूरो के दक्षिण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास दूसरा पार्किंग एवं साबुज कल्याण के उत्तर गुरुद्वारा के सामने तीसरा पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • लेबर ब्यूरो से आगे शिव पार्वती पूजा पहाल के सामने पेट्रोल पंप के बगल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट के तरफ से स्टार टॉकिज एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नामदी रोड, बीणा रोड, मौना रोड, बीपीएम स्कूल के किनारे से होते हुए टीआरएफ मैदान के सामने वाले सडक से स्टार टॉकिज होते हुए बर्मामाइन्स ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन के तरफ होगी, यह रास्ता वन वे रहेगा। ट्यूब गेट के तरफ से बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान आनेवाले वाहनों का पार्किंग वीणा रोड बीपीएम उच्च विद्यालय में होगा रेलवे स्टेशन से ट्यूब गेट, टेल्को, मनीफीट आदि क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनो का परिचालन बर्मामाइन्स रेलवे ओभर ब्रिज, स्टॉर टॉकिज, एनएमएल गोलचक्कर बर्मामाइन्स थाना, बर्मामाइना गोलचक्कर होते हुए ट्यूब गेट के तरफ होगा। यह रास्त वन वे होगा, आरडी टाटा गोलचक्कर नसुनिया गेट के तरफ से बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में आने वाले वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था आरके कंस्ट्रक्शन के परिसर में किया गया है। जेम्को एवं लक्ष्मीनगर के तरफ बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान के आने वाले वाहनों का पार्किंग टीआरएफ मैदान में होगा।
  • खरकई पुल बिष्टुपुर के तरफ से आदित्यपुर जाने वाले पुराने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णरूपेण बंद रहेगा। इस पुल से सिर्फ पैदल चलने वाले लोगो आना-जाना करेंगे।
  • मैला टंकी से आदित्यपुर जाने वाले सभी वाहन वोल्टास गोलचक्कर से घूम कर खरकई नदी पर बने नये पुल से आदित्यपुर आना-जाना करेंगे।
  • रानीकुदर कदमा दुर्गा पूजा पंडाल में जाने वाले सभी वाहनों की पार्किग एडीएल सासाइटी स्कूल में होगी। एडीएल सोसाइटी के आगे एक ड्राप गेट का निर्माण होगा। विष्णुपुर, आदित्यपुर के तरफ से रामदास होते हुए रानीकुदर पूजा पंडाल में आनेवाले वाहनों की पार्किंग में होगी यहां पर भी गेट का निर्माण किया जायेगा।
  • रंगाता होटल के सामने से रानीकुदर पूजा पंडाल में जाने वाले वाहनों की पार्किंग की सदस्या टाटा स्टील रानीकुंदर सेन्टर में की जायेगी। कदमा शस्त्री नगर रोड नंबर-1 से रानीकुदर पूजा पंडाल में जाने वाले सभी वाहन को ड्रॉप गेट के सहारे बैकुण्ठ मंदिर के सामने रोका जायेगा यहाँ से पसाल में पैदल जाना होगा। 10 कदमा गणेश पूजा मैदान में जाने वाले वाहनों को कदगा सोनरी लिंक रोड से होते हुए एरिया से पूजा मैदान में पार्किंग के लिए लाया जायेगा। इसी प्रकार पतकीडीह के तरफ से आने वाले वाहनों को गणेश पूर्ण मैदान के पूर्वी दिवार से होते हुए पूजा मैदान पार्किंग में लाया जायेगा। इसके अतिरिक्त मैदान के चारो तरफ किसी भी मुख्य सड़क पर वाहनों का पड़ाव / दहरा वर्जित रहेगा।
  • सोनारी हवाई अड्डा चौक से कागल नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। परन्तु कागलनगर के तरफ से हवाई अड्डा एवं उसके आगे जाने के लिए वाहनों का परिचालन किया जायेगा। यह रास्ता वन मे रहेगा अर्थात इसी रास्ते से कागलनगर के तरफ से हवाई अड्डा के वाहन सिर्फ आ सकता है। हवाई अड्डा चौक से कामलनगर पूजा पंडाल एवं रामनगर के तरफ जाने के लिए अ पॉल के किनारे वाली सड़क से वाहनों का परिचालन कराया जायेगा परन्तु कालनगर टैस्टैण्ड सरक के पास ड्रॉप गेट रहेगा यहाँ से पैदल ही श्रद्धालुओं को कामलनगर पूजा पंडाल में जाना होगा।
  • सोनारी से कदमा आने वाले वाहन कदमा सोनारी लोक रोड से आना-जाना करेंगे।
  • सीएच एरिया दुर्गा पूजा पण्डाल आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था लीयता स्कूल खेल मैदान में होगी इस पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालु सीएच एरिया रोड़ 10-02 के किनारे-किनारे वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे।
  • सीएच एरिया आशियाना गार्डन, सोनारी की तरफ से मिलिट्री कैम्प होकर आने वाले वाहन सी०एच० एरिया रोड से मुड़कर साकची एवं विष्टुपुर की तरफ जायेंगे।
  • सुन्दरनगर, परसुडीह रेलवे स्टेशन टाटानगर, जुगसलाई, बिष्टुपुर, आदित्यपुर की और से साकची आने वाले सारी वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था रविन्द्र भवन के सामने एवं पुराना कोर्ट मोड के बगल में विवेकानन्द स्कूल के मैदान में की गई है। ये सभी वाहन मोल्टास भवन गोलचक्कर बिष्टुपुर से मेन रोड बिष्टुपुर लाईट सिग्नल तलवार बिलिंग को ऑफिस गोल से स्ट्रेट माईल रोड होते हुए पार्किंग क्षेत्र तक आयेगी।
  • बाटा चौक जुगसलाई की तरफ से रेलवे फाटक को और कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा बाटा चौक से लेकर बीर कुंवर सिंह चौक तक कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर पाप / ठहराव नहीं करेंगे।
  • रेलवे स्टेशन टाटानगर से बागबेड़ा थाना होते हुए रेलवे फाटक एवं वीर कुंवर सिंह चौक एवं बाटा चौक, जुगसलाई की तरफ से भी भारी व्यवसायिक वाहन जुगसलाई बाजार में प्रवेश नहीं करेगी।
  • रेलवे स्टेशन से करणडीह तक एवं करणडीह के तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ वाहनों का आना-जाना होगा परन्तु यदि इस रास्ते में विशेष कर गोलपहाड़ी चौक के पास जाग कि स्थिति उत्पन्न होती है तो करणडीह से रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले वाहनों को करणडीह चौक से पापीडीह जेल के तरफ एवं जगन्नाथ मंदीर के पास से रेलवे कल्ब एवं केन्द्रीय विद्यालय के तरफ से गोड़ कर वाहनों का परिचालन होगा।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading