Jamshedpur : ढाकी, भोग वितरण, सिंदूरदान समेत पूरे विधि-विधान से दुर्गापूजा की मिले अनुमति : विहिप

राशिफल

Jamshedpur : Vishwa Hindu Parishad : जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद ने आगामी दिनों में होनेवाले दुर्गोत्सव (Durga Puja) को शहर में विधि-विधान से सम्पन्न करवाये जाने की मांग जिला प्रसाशन से की है. इस संबंध में परिषद ने राज्यपाल के नाम जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान विहिप के सदस्यों ने कहा कि झारखंड राज्य में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म को हर तरह की आजादी दी जा रही है, लेकिन हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़े सबसे बड़े त्योहार दुर्गोत्सव को मनाने के लिए तमाम तरह की पाबंदी लगाई जा रही है. ढाकी, भोग वितरण, सिंदूरदान जैसे नियमों पर भी रोक लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ये ऐसे विधि-विधान हैं जिनके बिना पूजा अधूरी है, लेकिन फिर भी सोची-समझी साजिश के तहत इस तरह की पाबंदी लगाकर हिन्दू धर्म की आस्था पर प्रहार किया जा रहा है, जिस कारण विहिप राज्यपाल से मांग करता है कि नियमों की बंदिशों को को कम किया जाए और दुर्गोत्सव को सम्पन्न करवाया जाए.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!